Eternal Hospital | Plastic Surgery | Emergency & Trauma Care admin, June 15, 2024 The Department of Plastic Surgery at Eternal Hospital is a centre of excellence, offering state of the art modalities for the effective management of various Plastic Surgery related issues be it related to aesthetic or reconstructive surgery. Backed by an expert team of doctors and surgeons, the department brings the best services from across the globe, to cater to your medical needs. Book an appointment today to consult our experts. अधिक जानकारी के लिए कॉल करें +91 9549158888 or 0141-5174000 और लॉगिन करें प्लास्टिक सर्जरी…… यह नाम जब भी सुनने को मिलता है तो हम सबसे पहले लुक्स बेहतर करने के ट्रीटमेंट का ही ख्याल आता है। लेकिन चिकित्सा विज्ञान में हो रहे नए विकास के कारण आज प्लास्टिक सर्जरी दूसरी स्पेशलिटीज के ट्रीटमेंट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय संस्थान जॉइंट कमीशन इंटरनेशनल से मान्यता प्राप्त राजस्थान का एक मात्र अस्पताल, इटर्नल हॉस्पिटल का प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग यही भूमिका अदा कर रहा है जहां हमारे अनुभवी विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित बहुआयामी उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। इटर्नल हॉस्पिटल के इमरजेंसी एंड ट्रॉमा मैनेजमेंट में प्लास्टिक सर्जरी विभाग पूरी तरह से सक्रिय रहता है। किसी भी दुर्घटना में लगने वाली गंभीर चोटें जिन्हें रिकवर होने में समय लगता है या उन चोटों के कारण प्रभावित हिस्से की बनावट खराब होने की संभावना होती है, उसके लिए हमारे सर्जन बेहतरीन रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कर प्रभावित हिस्से को सामान्य रखना सुनिश्चित करते हैं। प्लास्टिक सर्जरी विभाग, ट्रॉमा के दौरान ऑर्थोपेडिक, न्यूरोज सर्जरी, जीआई सहित अन्य सभी दूसरी स्पेशियलिटीज के साथ बेहतर टीम वर्क को अंजाम देने में सक्षम है। चोट लगने या जलने पर मरीज के इमरजेंसी तक पहुंचने के साथ ही हमारा विभाग सक्रिय हो जाता है और रेडियोलॉजी टीम के साथ बेहतर कॉर्डिनेशन रखते हुए इन केसों में सभी तरह की एडवांस ड्रेसिंग करता है जिससे मरीज के हुए नुकसान को ज्यादा से ज्यादा रिकवर किया जा सके। इटर्नल हॉस्पिटल के प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव कॉसमेटिक सर्जरी विभाग में मरीजों के लिए सबसे जरूरी चीज यानि की पेशेंट प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाता है। हमारे एक्सपर्ट्स अपने सभी मरीजों की निजता का पूरा ध्यान रखते है। विश्वस्तरीय स्तर का इलाज उपलब्ध कराने के कारण ही इटर्नल हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दूसरे देशों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए इटरर्नल हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में हर प्रकार के प्रोसीजर्स किये जाते हैं। जैसे नाक की बनावट को बेहतर करने के लिए राइनोप्लास्टी, महिलाओं के लिए मॉमी मेकओवर जिसमें ब्रेस्ट रिडक्शन या बेस्ट इंप्लांट्स सर्जरी, लाइपोसक्शन, बॉडी कंट्यूरिंग, फैट ग्राफ्टिंग, फेस लिफ्ट सर्जरी जैसे प्रोसीजर्स शामिल हैं जो आपके लुक्स को बेहतर करने में काफी मददगार होते हैं। वहीं पुरुषों में पाई जाने वाली समस्या गाइनेकोमेस्टिया यानि कि मेल बे्रस्ट, जिसमें पुरुषों में ब्रेस्ट विकसित हो जाते हैं। इसके लिए अस्पताल में सफलतापूर्वक मेल ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी की जाती है जिससे इस बीमारी से जूझ रहे पुरुषों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके अलावा बढ़े हुए पेट को सही आकार में लाने के लिए टमी टक सर्जरी, एंटी एजिंग प्रोसीजर, जॉ लाइन कंट्यूरिंग प्रोसीजर भी हमारे अनुभवी एक्सपर्ट्स सफलतापूर्वक करते हैं। बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए भी हमारा विभाग विशेष हेयर फॉल मैनेजमेंट से इलाज करता है। वहीं ऐसे लकवाग्रस्त मरीज जिनके हाथ-पैरों में ऐंठन रहती है और इसके कारण उन्हें लगातार दर्द व सामान्य काम करने में परेशानी होती है। इनके लिए हमारा विभाग बोटोक्स ट्रीटमेंट करता है जिससे उनके हाथ-पैरों की ऐंठन को कम किया जा सकता है। इटर्नल हॉस्पिटल का प्लास्टिक एंड रीकंस्ट्रक्टिव कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग दुर्घटना में गंभीर घायलों को सामान्य जीवन देने से लेकर अपने लुक्स के कारण आत्मविश्वास में कमी से जूझ रहे लोगों को नया जीवन देने की दिशा में काम कर रहा है। अस्पताल के अनुभवी विशेषज्ञ और विश्वस्तरीय इलाज तकनीक व अन्य सुविधाओं के कारण आज हम आमजन के लिए बेहतर उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। Health News