Laser Treatment of Acne Scar, Wrinkles and Stretch Marks | Lumenis ResurFX Laser Treatment admin, September 21, 2023 | मुहांसों के गड्ढों, जले और कटे का निशान, झुर्रियों, स्ट्रेच मार्क्स, डल स्किन और पिगमेंटेशन से आज़ादी पाएं महज 15 हजार रुपए में!🤩🤩 👉 समस्या चाहे जितनी भी पुरानी या जटिल हो, लेजर उन सभी का समाधान करेगा. हम कारगर और सुरक्षित इलाज के लिए इजराइल से लेकर आए हैं दुनिया का सबसे बेहतरीन Non-Ablative Laser, जिसका नाम है Lumenis ResurFX. 👉 इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित लेजर मेडिकल तकनीक माना गया है, जो आपकी त्वचा पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. यह सिर्फ फायदा पहुंचाता है, यकीन मानिए यह सिर्फ और सिर्फ फायदा पहुंचाता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. 👉 यह लेजर काम कैसे करता है? लेजर की किरणे त्वचा के अंदरुनी परतों को ऊर्जा देती हैं, जो कोलेजन और इलास्टिन फाइबर पैदा करने में मदद करती है. दीवार को जैसे सरिया (छड़) संभाले रखता है, वैसे ही कोलेजन आपकी त्वचा को टाइट रखता है. जैसे ही यह कमजोर पड़ता है, त्वचा झूलने लगती है और झुर्रियां चेहरे पर दिखने लगती है. वहीं इलास्टिन मैट्रेस के फोम की तरह होता है. यह त्वचा को अपना मूल रूप पाने में मदद करता है. 👉 कोलेजन और इलास्टिन बनने से क्या होता है? इनके बनने से नई त्वचा बनती है, गड्ढे भर जाते हैं. जब नीचे से त्वचा बनने लगेगी तो जले और कटे के निशान वाली ऊपरी त्वचा धीरे-धीरे गायब होने लगती है. झुर्रियां गायब हो जाती हैं. फाइन लाइन्स खत्म हो जाते हैं. त्वचा में नई जान आ जाती है, जिससे स्किन का डलनेस खत्म हो जाता है. पिगमेंटेशन कम होने लगता है. मतलब कि एक लेजर के इलाज से कई तरह की समस्याएं खत्म होने लगती है. 👉 कितना खर्च आता है? आम तौर पर ResurFX के एक सेशन के लिए 20 हजार रुपए चार्ज किया जाता है, लेकिन कंपनी के ऑफर के तहत इसके दो सेशन महज 15 हजार रुपए में दिए जा रहे हैं. यह ऑफर 31 जनवरी तक ही दिया जाएगा. उसके बाद सामान्य चार्ज देना होगा. 👉 क्या 15 हजार रुपए महंगा सौदा है? बिल्कुल नहीं. इतने कम कीमत में इतना बेहतरीन इलाज कहीं नहीं मिलेगा. 👉 ResurFX कहां लोकप्रिय है? ResurFX इजराइल की तकनीक है. यह ज्यादातर दुबई, अमेरिका, ब्रिटेन और विकसित देशों में लोकप्रिय है. बिहार में इसे इंपोर्ट किया गया है. यह भारत के गिने-चुने स्किन केयर क्लिनिक पर उपलब्ध है. कारण यह है कि यह बेहद महंगी मशीन है. ज्यादातर क्लिनिक में चीन और कोरिया की सस्ती लेजर मशीने होती हैं. 👉 इलाज कहां करा सकते हैं? इलाज अश्विनी कॉस्मेटिक हॉस्पिटल के पटना और बिहार शरीफ सेंटर पर करा सकते हैं. 👉 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें: 📌 पटनाः SK-30, मलाही पकड़ी, कंकड़बाग 📱 9341619440, 6206502008 📌 बिहार शरीफ: डॉक्टर्स कॉलोनी, खंदकपर, बिहार शरीफ़ 📱 9341619440, 6206502008 Health News